Kali Kohni Aur Ghutno Ka Kalapan Dur Kare
कोहनी और घुटनों का कला होना एक सामान्य बात है सभी को ही आजकल यह परेशानिया होती ही है| कोहनी और घुटनों में कालेपन की समस्या ज्यादा उन लोगो को होती है जो घर से बाहर अधिक जाते है जिससे की बाहर के ( Polution ) से स्किन में इन्फेक्शन होता है जिससे की कोहनी और घुटने काले होने लग जाते है| तो चलिए जानते है की कसे हम कोहनी और घुटनों के कालेपन को घर में ही गरेलु नुस्खो से दूर कर सकते है|
1. बेसन और दूध कालापन दूर करने में काफी फायदेमंद :
बेसन दूर दूध कोहनी के कालेपन को दूर करने में सबसे आसान गरेलु उपाय है इसके उपयोग से कुछ ही दिनों में कालापन दूर हो जायेगा| सबसे पहले एक कटोरी दूध में अधि कटोरी बेसन डाले अब इसे हिलाते रहे जब तक पेस्ट तयार न हो जाये| अब इस पेस्ट को कोहनी और घुटनों पर लगाकर धीरे धीरे रगड़े| कुछ देर बाद पानी से धो ले| पहले ही उपयोग में आपको बहुत फर्क दिखने लगेगा|
2. दूध और सोडा से कालापन दूर करे :
दूध और सोडा मिलकर कालेपन पर लगाने से पहले ही उपयोग में कालापन दूर हो जाता है सबसे पहले दूध में खाने वाला सोडा मिलाये अब इसे तब तक मिलाये जब तक की इसका पेस्ट तयार न हो जाये अब इस पेस्ट को कोहनी और घुटनों पर रगड़े कुछ देर बाद पानी से धो ले रोज दो बार इस नुस्खे का उपयोग करे कुछ ही दिनों में कोहनी और घुटने का कालापन दूर हो जायेगा|
No comments:
Post a Comment